हल्द्वानीःअतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने फेब्रिकेशन की दुकान के सामान को जब्त किया. साथ ही दुकानदार पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 1 लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. वहीं, कारोबारी को नगर आयुक्त ने 3 दिन के भीतर जुर्माना जमा करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके तहत अवैध रूप से चल रही फैब्रिकेशन की दुकान की जांच पड़ताल की. जिसमें दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला. जबकि, दुकान भी सड़क पर संचालित की जा रही थी. जिससे सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसके अलावा सड़क पर भारी मात्रा में लोहे के सामान भी बिखरे हुए थे. जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त किया और दुकानदार पर ₹1,16000 का जुर्माना लगाया.