हल्द्वानी:नगर निगम हल्द्वानी में पर्यावरण मित्रों द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार (Environment friends boycott work in Haldwani) किया गया है. जिसके बाद आज नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Haldwani Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने खुद मोर्चा संभाला. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने खुद गाड़ी चालकर डोर-टू-डोर कूड़ा (Municipal Commissioner drove the garbage car) कलेक्शन किया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण मित्रों से अपील की वो काम पर वापस लौटें. उन्होंने कहा कि साथ बैठकर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
पर्यावरण मित्रों द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार मामले में नगर आयुक्त हल्द्वानी ने एसएसपी नैनीताल को पत्र भी लिखा है. नगर आयुक्त ने पत्र में पर्यावरण मित्रों द्वारा पूर्ण कार्यक्रम बहिष्कार के दौरान शांति भंग किये जाने की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है की पूर्ण कार्य बहिष्कार पर जा रहे पर्यावरण मित्र सफाई व्यवस्था में भी व्यवधान डाल सकते हैं, जिसे देखते हुए मेयर, नगर आयुक्त हल्द्वानी, वैकल्पिक सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों और संसाधनों को सुरक्षा देने की मांग की है.
नगर आयुक्त ने संभाला मोर्चा. पढ़ें- टिहरी: भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस दौरान खुद गाड़ी चलाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया. ऐसे में सुबह से ही मुखानी चौराहा से कालाढूंगी रोड होते हुए नैनीताल रोड पर आकर उन्होंने हर दुकान और गली मोहल्ले से कूड़ा इकट्ठा किया. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा शहर में लगभग 20 गाड़ियां चल रही हैं. कुछ कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है. वहीं, 21वीं कूड़ा गाड़ी उन्होंने खुद ही संभाल रखी है.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर निगम के कर्मचारियों से अपील है कि अपनी हड़ताल समाप्त करें. उनकी समस्याओं का कुछ समाधान निकाला जाएगा. उपाध्याय का कहना है कि शहर की आम जनता को परेशान करके अपने हितों को साधना अच्छी बात नहीं है. शहर की आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसलिए वो खुद ही मौके पर जाकर कूड़ा कलेक्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर में वह जब कूड़ा गाड़ी लेकर निकले तो उन्हें अतिक्रमण भी देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने दो दुकानें भी सीज की हैं.