हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा के पास रहने वाले दंपति आत्महत्या मामले में पुलिस जांच में कई नए पहलू सामने आ रहे हैं. पुलिस जांच में एक दूसरी महिला से शादी करने की भी बात सामने आई है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव को कारोबार में काफी नुकसान हुआ था. जिसके कारण वह आर्थिक संकट से गुजर रहा था.
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने आरटीओ रोड पर अपार्टमेंट तैयार कर बेचने का काम शुरू किया था, मगर लॉकडाउन के चलते अपार्टमेंट की बिक्री नहीं हो रही थी, जिसके कारण वह तनाव में था. हल्द्वानी के भूपी हत्याकांड के मामले में जेल जा चुके गुप्ता बंधुओं और चंद्र प्रकाश का प्रॉपर्टी में एक मुस्लिम प्रॉपर्टी डीलर के साथ कारोबार था. गुप्ता बंधुओं ने मुस्लिम प्रॉपर्टी डीलर से अपने पैसे तो निकाल लिये, लेकिन चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव के पैसे उसी के पास फंसे रहे.
पढ़ें-शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी ने खुद को मारी गोली, पत्नी ने जहर खाकर दी जान