हल्द्वानी:पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार देर रात भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में दोनों देशों के जवानों को काफी नुकसान हुआ है. भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. भारतीय सेना के सभी जवानों को हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ हल्द्वानी के राजपुरा में भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहादत का बदला लेने की मांग की है. कांग्रेसियों ने कहा कि इस वक्त पूरा देश एकजुट है. ऐसे में भारत सरकार को कोई ठोस निर्णय लेते हुए चीन को सबक सिखाने की जरूरत है.