उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वे नैनीताल की मॉल रोड के गिरे हिस्से के काम और नैनी झील के गिरते जल स्तर को लेकर चिंतित थी. जिसके कारण आज वे यहां पहुंची हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वे राजभवन के महत्वपूर्ण कार्यों के सिलसिले में नैनीताल दो दिवसीय नैनीताल प्रवास पर आई हैं.

नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Mar 12, 2019, 4:33 AM IST

नैनीताल: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने 2 दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची. नैनीताल पहुंचने पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल के स्वागत के लिए कुमाऊं मंडल के आईजी अजय जोशी,एस एसपी सुनील कुमार मीणा,डीएम विनोद कुमार सुमन और कुमाऊं विवि कुलपति के कुलपति डीके नौडियाल समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इन अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया.

नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य


नैनीताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वे नैनीताल की मॉल रोड के गिरे हिस्से के काम और नैनी झील के गिरते जल स्तर को लेकर चिंतित थी. जिसके कारण आज वे यहां पहुंची हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वे राजभवन के महत्वपूर्ण कार्यों के सिलसिले में नैनीताल दो दिवसीय नैनीताल प्रवास पर आई हैं.


राज्यपाल ने कुमाऊं विवि के शोध के बारे में बोलते हुए कहा कि बेहतर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शोध का लाभ समाज को मिल रहा है. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि गवर्नर गोल्फ कप को भव्य तरीके से करवाने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details