उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पौधारोपण की अपील - देहरादून न्यूज

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मसूरी दौरे पहुंची थी. यहां सवॉय होटल में उन्होंने पौधारोपण किया. साथ ही सभी से पौधारोपण की अपील की.

governor
उत्तराखंड के राज्यपाल

By

Published : Dec 23, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 8:01 PM IST

देहरादून: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भारी सुरक्षा के बीच मसूरी सवॉय होटल पहुंची थी. यहां पौधारोपण के बाद वे वापस देहरादून के लिए रवाना हो गईं. इससे पूर्व उन्होंने सवॉय होटल में पौधारोपण किया. साथ ही पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी से पौधारोपण की अपील की.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह मसूरी अपने परिवार के साथ घूमने आई थी. उन्होंने कहा विहंगम पहाड़ियों और हिमालय के अद्भुत नजारे के बीच बस मसूरी पर्यटकों के लिए हमेशा से ही बेहद आकर्षक स्थान रहा है. यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक का आगमन होता है तो इससे पलायन पर भी रोक लगेगी. साथ ही प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूती होगी.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मसूरी सवाय होटल में वृक्षारोपण किया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली : कपड़ा गोदाम में आग लगने से 9 की मौत, 10 घायल

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी लोगों को एक साथ होकर कदम उठाने होंगे. जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके. साथ ही देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण और जल संरक्षण की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : Dec 23, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details