हल्द्वानी: एक समय था जब शराब के कारोबार के लिए वर्चस्व की लड़ाई होती थी. शराब की दुकानों के टेंडर प्रक्रिया (liquor shop tender process) में बोली लगाने के लिए शराब कारोबारी आपस में भिड़ तक जाते थे, लेकिन वर्तमान समय में अब शराब कारोबारियों के लिए शराब का काम घाटे का सौदा बन रहा है. जिसका नतीजा है कि सरकार द्वारा आवंटित शराब की दुकानों (Liquor shops allotted by government) को चलाने के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार को भी शराब से मिलने वाले करोड़ों रुपए का राजस्व का घाटा उठाना पड़ रहा है.
संयुक्त आबकारी आयुक्त (Joint Excise Commissioner) केके कांडपाल ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में पांच जबकि उधम सिंह नगर में 8 और पिथौरागढ़ में 1 दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है. इन दुकानों को आवंटन करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद से शराब से मिलने वाले अधिभार अभी भी ₹34 करोड़ रुपए बकाया है.
पढ़ें-हल्द्वानीः 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, लागू हुए नए नियम