हाईटेक हुआ रामनगर का GIC ढिकुली रामनगर:G20 समिट का फायदा रामनगर के एक सरकारी विद्यालय को मिला है, जो विद्यालय कुछ दिन पूर्व तक जीर्णशीर्ण अवस्था में था. उसका जी 20 सम्मेलन को लेकर कायाकल्प कर दिया गया है. प्रशासन ने राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में सौंदर्यीकरण एवं फर्नीचर की व्यवस्था करने के साथ ही स्कूल को उच्च कोटि तरीके से सुसज्जित किया है. जिसे देखकर सीएम पुष्कर सिंह रावत भी अचंभित हो गए. वहीं, सीएम धामी ने इस विद्यालय का लोकार्पण किया.
रामनगर में जी-20 बैठक को लेकर शहर और कई भवनों का कायाकल्प किया गया है. इसे विद्यालय की किस्मत ही कहेंगे कि अब राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली हाईटेक हो चुका है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने सीएम धामी से प्रदेश के जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की दशा को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब में धामी ने कहा हमें हमेशा अच्छे चीजों की आशा करनी चाहिए. आशा है कि आगे सभी विद्यालयों की दशा सुधरेगी.
जी-20 बैठक को लेकर प्रशासन द्वारा स्कूल का कायाकल्प देखकर मुख्यमंत्री आश्चर्यचकित हो गए. इस दौरान सीएम धामी ने स्कूल की बाल वाटिका एवं झूलों का भी निरीक्षण किया. ढिकुली विद्यालय एवं बाल वाटिका का सौंदर्यीकरण देखकर सीएम धामी ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. बता दें कि जीआईसी ढिकुली स्कूल में सौंदर्यीकरण एवं फर्नीचर की व्यवस्था की गई है. साथ ही विद्यालय को खास तरीके से सुसज्जित किया गया है. जिस वजह से यह विद्यालय निजी विद्यालयों से भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें:G20 Summit: 'दुनिया भर के लोग देखेंगे हमारी संस्कृति और परंपरा', रामनगर में हुआ CM धामी का ग्रैंड वेलकम
बता दें कि G20 बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रामनगर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड के रामनगर में जी 20 सम्मेलन की शुरुआत हुई है. भारत इसकी मेजबानी कर रहा है. आज विश्व में उत्तराखंड के रामनगर को जाना जाएगा. जिससे पर्यटन के साथ भी और भी कई नए आयाम जुड़ेंगे.