उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोल्ज्यू मंदिर के पुजारी 4 दिनों से लापता, ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घेराव - रामनगर कोतवाली पुलिस

पिछले 4 दिनों से भवाली चेतई के गोलज्यू मंदिर के पुजारी भारत तिवारी लापता हैं. मामले में परिजनों ने 30 मई को रामनगर कोतवाली में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस अब तक पुजारी का पता नहीं लगा पाई है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने रामनगर कोतवाली का घेराव किया है.

Golgyu temple priest Bharat Tiwari missing
गोल्ज्यू मंदिर के पुजारी 4 दिनों से लापता

By

Published : Jun 3, 2022, 7:52 PM IST

रामनगर: भवाली चेतई के गोलज्यू मंदिर के पुजारी भारत तिवारी 30 मई को भवाली से रामनगर आते हुए अचनाक से लापता हो गए. पुजारी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. नाराज ग्रामीणों ने पुजारी की तलाश की मांग करते हुए रामनगर कोतवाली का घेराव किया.

बता दें कि चितई गोलज्यू मंदिर के पुजारी भारत तिवारी 30 मई को सुबह मंदिर से रामनगर अपने घर के लिए निकला थे, जो शाम तक घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. थक हार कर परिजनों ने रामनगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया, लेकिन अभी तक भारत तिवारी का कुछ पता नहीं है, जिससे वनाराज कानियां गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया.

ये भी पढ़ें:24 साल के युवक ने की आत्महत्या, गृह क्लेश में उठाया ये कदम

इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस से लापता पुजारी का जल्द से जल्द तलाशने की मांग की. लापता पुजारी भारत तिवारी के भाई दिग्विजय ने कहा उनके भाई का 4 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. रामनगर कोतवाली पुलिस ने अभी तक कोई कार्य नहीं किया है. पुलिस ने 2 दिन का समय दिया है, अगर हमारे भाई को जल्द नही ढूंढा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा पुजारी की गुमशुदगी दर्ज की गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि पुजारी भीमताल से निकला था. उसकी लास्ट लोकेशन हल्द्वानी के काठगोदाम में ट्रेस हुई है, जिसके बाद से उसका नंबर स्विच ऑफ है. हमारे द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया है. मामले में जांच लगभग पूरी कर ली गई है. थाना रामनगर से इस गुमशुदगी का कोई संबंध नही है, लेकिन फिर भी प्राथमिकता के आधार पर इसमें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है.

कोतवाल ने कहा लापता पुजारी के खिलाफ पूर्व में भी साइबर मामले में एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके जांच में कुछ फैक्ट मिले हैं. कोतवाल ने कहा हो सकता है उसने खुद अपना नंबर बंद किया हो, लेकिन फिर भी सभी पहलुओं को जांच में शामिल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details