हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (girl died in suspicious circumstances) हुई है. परिजनों के मुताबिक युवती छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
पुलिस के मुताबिक सीएमटी कॉलोनी डहरिया मुखानी में वाली श्वेता (27) पुत्री नवीन चंद्र उप्रेती मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद छत पर टहल रही थी. इस दौरान वह किसी रिश्तेदार से फोन से बात भी कर रही थी. बताया जा रहा है कि श्वेता ने रेलिंग के पास अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद वह नीचे गैलरी में गिर गई.