हल्द्वानी: कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी प्रदेश सरकार को हर साल खनन के रूप में करोड़ों का राजस्व देती है. बरसात के दिनों में गौला नदी दर्जनों किसानों के कृषि भूमि को अपने आगोश में ले लेती है. लेकिन किसानों को अपने भूमि कटाव का कोई मुआवजा नहीं मिलता है. यहां तक की गौला नदी किनारे भूमि कटाव से बचाने के लिए बनाए गए तटबंध भी नदी के बहाव में बह गए हैं. ऐसे में किसानों ने सरकार और प्रशासन से नदी का बहाव चैनल बनाकर बीचों-बीच करने की मांग की है.
हर साल बरसात में गौला नदी बिंदुखत्ता से लेकर शांतिपुरी तक के किसानों के दर्जनों एकड़ कृषि भूमि को अपने आगोश में बहा ले जाती है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण गौला नदी उफान पर है. जिसके चलते इस बार भी बिंदुखत्ता के दर्जनों किसानों की फसल और कृषि भूमि बह गई है. जिसको लेकर किसानों ने सरकार और विधायक से मुआवजे की गुहार लगाई है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि सरकार और प्रशासन नदी में चैनल बनाकर नदी का बहाव को बीचों-बीच करें नहीं तो आने वाले समय में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.