रामनगरःएक युवक को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना मंहगा पड़ गया. यहां युवक ने ऑनलाइन ₹90 का पिज्जा मंगाया. जिसके बाद उसने डेबिट कार्ड से पिज्जा के पैसे चुकाए तो उसके खाते से 10 हजार रुपये उड़ गए. जिसे देख उसके होश फाख्ता हो गए. वहीं, पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक मामला रामनगर के ढेला चौकी क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया है कि उसके पास ऑनलाइन 90 रुपये में पिज्जा ऑर्डर कराने के लिए कॉल आया था. जिसके बाद युवक ने भी फोन पर एक पिज्जा का ऑर्डर दे दिया. जिस पर फोन कॉल करने वाले ने पिज्जा के रुपये चुकाने को लेकर युवक से डेबिट कार्ड नंबर मांगा. जिसके बाद युवक ने भी डेबिट कार्ड का नंबर दे दिया. कुछ देर में ही युवक के खाते से 10,000 रुपये निकल गए. जिसे देख उसके होश उड़ गए.