हल्द्वानी:नर्सिंग के एक छात्र को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित छात्र राजस्थान के अलवर का रहने वाला है, वो नैनीताल रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान में नर्सिंग का कोर्स कर रहा है.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीड़ित छात्र (nursing student) ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है कि, नर्सिंग कोर्स करते हुए हल्द्वानी में एक युवती के माध्यम से बनभूलपुरा के एक युवक से मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ गई. इसी बीच आरोपी ने एक महिला से उसे वीडियो कॉल कराया और वीडियो कॉलिंग के समय उसने स्क्रीनशॉट ले लिया. इसके बाद आरोपी और महिला ने उसको रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ₹3 लाख ठग लिए.