हल्द्वानी: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार (cyber fraud cases in uttarakhand) सामने आ रहे है. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी (cyber crime in Haldwani) से है. यहां साइबर ठगों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया है. साइबर ठगों ने दोनों को करीब एक लाख 38 हजार रुपए चूना लगाया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला:हल्द्वानी में साइबर क्राइम का ये मामला कुसुम खेड़ा निवासी विनोद कुमार लोहनी से जुड़ा है. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस मामले में एक तहरीर दी है. विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि पिछले साल नवंबर महीन में उन्होंने एक कंपनी की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. कुछ दिनों बाद विनोद कुमार को निशांत सिंह नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि डीलरशिप के आवेदन के लिए आपको एक मेल भेजा गया है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को कंपनी का अधिकारी बताया था.
पढ़ें-देहरादून: Flipkart के दो डिलीवरी ब्वॉय ने सामान बेचकर खूब की मौज, अब पहुंचे हवालात
विनोद कुमार ने मुताबिक निशात ने उसे डीलरशिप लेने के लिए 98,500 रुपए जमा कराने को कहा. विनोद में निशात के दिए बैंक खाते में बताई गई रकम ट्रांसफर कर दी, लेकिन उसे डीलरशीप नहीं मिली. बाद में जब विनोद ने निशात को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद विनोद को अपने साथ हुई ठगी अहसास हुआ और पुलिस से मामले की शिकायत की.