उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती, स्थाई निवासियों को ही मिलेगा मौका - उत्तराखंड में शिक्षकों की भर्ती

Uttarakhand teacher recruitment शिक्षा विभाग में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड सरकार पूरे प्रदेश में 4000 शिक्षकों की जल्द भर्ती शुरू करने जा रही है. इसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी हो सकती है. हल्द्वानी आए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ये जानकारी दी.

Uttarakhand teacher recruitment
धन सिंह रावत समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 8:46 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:52 AM IST

जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती

हल्द्वानी: शहर पहुंचे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में 3000 नर्सिंग अधिकारियों की ज्वाइनिंग शुरू कर दी गई है. इसमें 1376 लोगों की ज्वाइनिंग दे दी गई है. अभी भी ज्वाइनिंग देने की प्रक्रिया जारी है.

उत्तराखंड में जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती: शिक्षा और चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग की इन भर्तियों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं रखा गया है. ऐसे में अब शिक्षा को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा 4000 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति होने जा रही है. जिसके लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है. शिक्षकों की भर्ती में भी मूल निवासियों को वरीयता दी जाएगी.

कोविड से निपटने को सरकार की तैयारी: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कई राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट के मरीज आने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रियों की दिल्ली में बैठक हुई है. उस बैठक में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन किसी को भी इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड मे शत प्रतिशत लोगों ने कोविड की वैक्सीन लगवाई हुई है.

अस्पतालों में 10 कोविड बेड आरक्षित: उत्तराखंड के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट का उत्तराखंड में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. सभी हॉस्पिटलों को निर्देश जारी किए गए हैं. जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरे प्रदेश के अस्पतालों में इस बीमारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के सभी हॉस्पिटलों में कोविड के मरीजों के लिए 10 बेड आरक्षित करने जा रहे हैं. अगर कोविड का कोई भी मरीज आता है तो उसको तुरंत उपचार मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

Last Updated : Dec 27, 2023, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details