उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार लोगों गभीर रूप से घायल

नैनीताल जिले में सोमवार को पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

nainital
nainital

By

Published : Jul 4, 2022, 8:18 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आए यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए. घायलों में दो की हालात गंभीर बताई जा रही है. सभी यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार शाम को हुआ. यूपी के बिजनौर जिले के नगीना के रहने वाले पर्यटक नैनीताल घूमने आए थे. सोमवार को वो नैनीताल घूमने के बाद अपने घर बिजनौर लौटे रहे थे, तभी रूसी बाईपास के समीप उनकी कार खाई में गिर गई.
पढ़ें-कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर पलटी कार, चालक गंभीर रूप से घायल

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से सभी को खाई से बाहर निकाला और उन्हें पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया.

एसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया कि हादसे में नगीना निवाशी आदिल, आसिफ, कल्लू एवं डिगर घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बीडी पांडेय अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आदिल और कल्लू को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details