रामनगर/कालाढूंगी: उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी सोमवार रामनगर और कालाढूंगी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ ही कार्बेट ग्राम विकास समिति ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया.
इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कहा कि उत्तराखंड में चार बंदर बाड़ों की जल्द स्थापना की जाएगी. जिसके बाद लोगों को बंदरों के आतंक से निजात मिलेगी. साथ ही मानव और वन्यजीव के बीच होने वाले संषर्घ में भी कमी आएगी. बंदर बाड़े पिथौरागढ़, हल्द्वानी के दानी में, हरिद्वार के लगे रसिया बढ़ में और गैरसैंण के भराड़ीसैंण में बनाए जाएंगे. मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए वॉलेंटरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का भी गठन किया गया है, जिसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.