उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत का ये 'चाय प्रेम' है या राजनीति, आखिर क्या है उनका चाय वाला राज ?

इससे पहले भी पिथौरागढ़ उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान हरीश रावत का जलेबी और चाय बनाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.

haldwani
हरीश रावत

By

Published : Dec 2, 2019, 5:44 PM IST

हल्द्वानी:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत चर्चाओं में रहने के लिए कभी जलेबी बनाते हैं तो कभी पकौड़ा तलते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. इस बार वे हल्द्वानी में एक चाय की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने खुद चाय बनाई. इतना ही नहीं उन्होंने चायवाले को माला भी पहनाई.

सोमवार को रावत हल्द्वानी के मटर गली पहुंचे थे, जहां वे अचानक एक छोटी सी चाय की दुकान में पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. एक तरफ हरीश रावत चाय बना रहे थे तो दूसरी तरफ उनके समर्थक हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

हरीश रावत ने बनाई चाय

पढ़ें- चारधाम श्राइन बोर्ड: पुरोहित समाज का विरोध तेज, केदारघाटी में जोरदार प्रदर्शन

इसके बाद हरीश रावत ने सबको चाय पिलाई. हालांकि उन्होंने खुद चाय नहीं पी, क्योंकि वे डायबिटीज के मरीज हैं. बता दें कि इससे पहले भी पिथौरागढ़ उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान उनका जलेबी और चाय बनाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details