उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 दिन से धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, धुएं की वजह से सांस लेना भी हुआ मुश्किल - धधक रहे उत्तराखंड के जंगल

उत्तराखंड के कई इलाकों में गर्मी बढ़ने की वजह से आग धधकने लगी है. हल्द्वानी में पिछले तीन दिनों से पहाड़ सुलग रहे हैं. काफी ऊंचाई वाले इलाके में आग लगने की वजह से वन विभाग आग पर काबू पाने में असमर्थ है.

फाइल फोटो.

By

Published : Apr 30, 2019, 6:25 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही जंगल भी धधकने लगे हैं. नैनीताल जिले के कई पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से आग लगी हुई है. इस भीषण आग में लाखों की वन संपदा जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा पहाड़ों का वातावरण भी दूषित होना शुरू हो गया है. तापमान के बढ़ते ही धू-धू कर जल रहे जंगलों की वजह से वन्यजीवों पर भी संकट मंडरा रहा है.

पहाड़ी पर लगी आग.

पारा उत्तराखंड में जिस तरह उछाल मार रहा है उसी तरह प्रदेश के जंगलों में भी आग सुलग रही है. हल्द्वानी की बात करें तो यहां से सटे फतेहपुर, ज्योलिकोट, बलुटिया गांव के ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले 3 दिनों से भीषण आग लगी हुई है. आग सड़क से काफी दूर ऊंचाई वाले क्षेत्र में लगे होने की वजह से वन विभाग और अग्निशमन विभाग आग पर काबू नहीं कर पा रहे हैं.

आग ने भारी मात्रा में वन संपदा को अपनी चपेट में ले लिया है. लगातार जंगल जल रहे हैं जिसके चलते जंगल से निकलने वाला धुआं अब हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में फैल रहा है. आग के चलते आसमान में धुएं का गुबार बन गया है. बताया जा रहा है कि आग काफी ऊंचाई में लगने की वजह से वन विभाग आग बुझाने में पूरी तरह से असमर्थ है. माना जा रहा है कि विभाग आग बुझाने के लिए अब बरसात के भरोसे है.

ग्रामीणों का कहना है कि इसी तरह आग फैलती रही तो पहाड़ के तापमान में इजाफा होने के साथ ही वन्य जीव भी खतरे में आ जाएंगे. आग इसी तरह बढ़ती गई तो आबादी वाले इलाकों में इसे पहुंचने में वक्त नहीं लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details