हल्द्वानी: उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ ही जंगल भी धधकने लगे हैं. नैनीताल जिले के कई पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 3 दिनों से आग लगी हुई है. इस भीषण आग में लाखों की वन संपदा जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा पहाड़ों का वातावरण भी दूषित होना शुरू हो गया है. तापमान के बढ़ते ही धू-धू कर जल रहे जंगलों की वजह से वन्यजीवों पर भी संकट मंडरा रहा है.
पारा उत्तराखंड में जिस तरह उछाल मार रहा है उसी तरह प्रदेश के जंगलों में भी आग सुलग रही है. हल्द्वानी की बात करें तो यहां से सटे फतेहपुर, ज्योलिकोट, बलुटिया गांव के ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले 3 दिनों से भीषण आग लगी हुई है. आग सड़क से काफी दूर ऊंचाई वाले क्षेत्र में लगे होने की वजह से वन विभाग और अग्निशमन विभाग आग पर काबू नहीं कर पा रहे हैं.