रामनगर:आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (video viral on social media) हो रहा है. आरोप है वीडियो स्वयं जिप्सी चालक द्वारा बनाया गया (ramnagar gypsy driver video viral) है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अवैध तरीके से गाड़ियों को पर्यटन जोन में एंट्री दी जा रही है, जिसका आरोप पर्यटकों द्वारा भी लगाया जा रहा है. जिसमें तराई पश्चिमी के कर्मचारी की भी संलिप्तता भी सामने आ रही है. वहीं मामले में विभाग ने कहा कि अगर कर्मचारी भी जांच में दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फाटो पर्यटन जोन में अवैध तरीके से एंट्री पर हरकत में आया वन महकमा, होगी कार्रवाई - Phato tourism zone
रामनगर के फाटो पर्यटन जोन (Ramnagar Phato Tourism Zone) में अवैध तरीके से गाड़ियों की एंट्री पर वन विभाग एक्शन मोड पर आ गया है. वीडियो वायरल होने के पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है. जबकि जिप्सी चालक को प्रतिबंधित करने पर उसने नाराजगी जाहिर की है.
चालक के खिलाफ चल रही जांच:तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या (Terai West DFO Prakash Arya) ने बताया कि उनके संज्ञान में वीडियो आया था, जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही थी. उन्होंने कहा कि हालांकि फाटो पर्यटन जोन (Ramnagar Phato Tourism Zone) में अतिरिक्त गाड़ियां नहीं जा रही हैं. उन्होंने कहा फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है. प्रकाश आर्य ने बताया कि हमारे द्वारा संबंधित वन कर्मचारी को भी फाटो पर्यटन जोन से हटा दिया गया है. साथ ही नियम विरुद्ध वीडियो बनाकर वायरल करने वाले जिप्सी चालक को भी जांच किये जाने तक इस जोन में जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-कोसी नदी में अवैध खनन से पुल और मकानों को खतरा, सरकार को लगा रहे राजस्व का चूना
जिप्सी चालकों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात:वहीं जिप्सी चालकों का एक प्रतिनिधिमंडलने तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जिप्सी चालक को बिना कारण बताए ही फाटो जोन में जाने से रोक दिया गया है. हालांकि डीएफओ द्वारा जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात करने पर सभी वापस लौट गए. वहीं डीएफओ प्रकाश आर्या ने कहा कि अगर कर्मचारी भी जांच में दोषी पाया जाएगा तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा.