रामनगर: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जंगली जीव-जन्तु आबादी का रुख कर रहे हैं. वहीं, बारिश और धूप निकलने पर उमस के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं. ताजा मामला रामनगर का है, जहां सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने आबादी क्षेत्र से 16 फीट लंबा कोबरा सांप रेस्क्यू किया है. जिसे देर रात वन विभाग की टीम की मदद से सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया गया.
गौर हो कि रामनगर के सिमलखलिया गांव में 16 फीट लंबा कोबरा दिखाई दिया. जिसकी सूचना लोगों ने सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चंद्रसेन कश्यप ने कोबरा को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.