उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम को देख भागे खनन माफिया, दो ट्रक हुए सीज

वन विभाग की टीम ने तराई पूर्वी वन प्रभाग में अवैध खनन ले जाते दो ट्रकों को पकड़ा है. विभाग खनन माफिया की तलाश कर रहा है.

सीज किए गए ट्रक.

By

Published : Sep 14, 2019, 11:43 PM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन ले जाते दो ट्रकों को पकड़ा है. लेकिन विभाग की टीम को अपनी ओर आता देख दोनों ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहे. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है. साथ ही विभाग खनन माफिया की तलाश में जुटा है.

बता दें कि वन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन करने वाले खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला डोली रेंज के किच्छा वन क्षेत्र का है जहां वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी किच्छा मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर दो ट्रकों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा.

वन विभाग ने सीज किए अवैध खनन ढ़ोते दो ट्रक.

ये भी पढ़े:समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

बताया जा रहा है कि खनन तस्कर किच्छा से खनन कर लालकुआं की ओर जा रहे थे. वहीं क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि दोनों वाहनों को सीज कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार तस्करों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details