हल्द्वानी: वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस पासिंग आउट परेड में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंजर भी शामिल हुए. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी ने शिरकत की.
पासिंग आउट परेड के दौरान सभी 41 वन रेंजरों ने जंगलों में वन संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करने का वचन लिया है. अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली ने कहा कि उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंज अधिकारियों ने 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है, जिसमें इनको हर तरीके की परिस्थिति में ढलने का प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को लेकर कवायद तेज