उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में वन विभाग ने उपखनिज से ओवरलोड 7 वाहन किए जब्त - रामनगर समाचार

रामनगर में वन विभाग ने उपखनिज से भरे 7 वाहन पकड़े हैं. वन विभाग ने सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : May 7, 2021, 1:43 PM IST

रामनगर:नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाली मोहान चौकी पर वन विभाग ने उपखनिज से भरे 7 वाहनों को पकड़ा है. वन विभाग ने सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

वन विभाग की कार्रवाई में उपखनिज से ओवरलोड 7 वाहन जब्त

रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रेंज अधिकरी ललित जोशी के नेतृत्व में वन विभाग ने पहाड़ों को जाने वाले उपखनिज से भरे वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान मोहान गेट पर 7 वाहनों को उपखनिज से 15 से 25 क्विंटल तक ओवरलोड पाया गया. विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूला.

ये भी पढ़ेंः वन्यजीवों के बाद अब जलीय जीवों की निगरानी करेगा वन विभाग

रेंज अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व स्टोन क्रशर स्वामियों द्वारा हमें शिकायत की गई थी, कि फर्जी तरीकों से पहाड़ों को रेता-बजरी सप्लाई की जा रही है. सूचना के आधार पर पूरे स्टाफ के साथ मोहन क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पहाड़ों की तरफ जाने वाले 7 ओवर लोड वाहन मिले हैं, जिनमें रेता-बजरी ओवरलोड पाया गया. इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details