हल्द्वानी: मानसून के आते ही वन्यजीवों को शिकारियों से खतरा बढ़ गया है. जिसके मद्देनजर वन विभाग शिकारियों से निपटने के लिए पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. मानसून सीजन में जंगलों में शिकारियों की घुसपैठ को देखते हुए वन विभाग ने अतिरिक्त कांबिंग शुरू कर दिया है. साथ ही जंगलों में घुसपैठ करने वाले शिकारियों पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है.
पश्चिमी वृत के वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर घकाते ने बताया कि मानसून सीजन में जंगलों में शिकारियों की सक्रियता बढ़ने के चलते सभी वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने वन क्षेत्र के अंतर्गत गश्ती दल को और बढ़ाया जाए. साथ ही सीसीटीवी कैमरा और बॉर्डर वाले इलाकों में वन विभाग की मोबाइल टीम के लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.