उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों में शिकारियों की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग हुआ अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा - वन विभाग हुआ अलर्ट

मानसून आते ही शिकारियों की सक्रियता बढ़ने के कारण वन विभाग अलर्ट हो गया है. इस कारण शिकारियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने अतिरिक्त कांबिंग शुरू कर दी है.

वन विभाग हुआ अलर्ट.

By

Published : Jul 13, 2019, 5:08 PM IST

हल्द्वानी: मानसून के आते ही वन्यजीवों को शिकारियों से खतरा बढ़ गया है. जिसके मद्देनजर वन विभाग शिकारियों से निपटने के लिए पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है. मानसून सीजन में जंगलों में शिकारियों की घुसपैठ को देखते हुए वन विभाग ने अतिरिक्त कांबिंग शुरू कर दिया है. साथ ही जंगलों में घुसपैठ करने वाले शिकारियों पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है.

वन विभाग हुआ अलर्ट.

पश्चिमी वृत के वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर घकाते ने बताया कि मानसून सीजन में जंगलों में शिकारियों की सक्रियता बढ़ने के चलते सभी वन प्रभाग के क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने वन क्षेत्र के अंतर्गत गश्ती दल को और बढ़ाया जाए. साथ ही सीसीटीवी कैमरा और बॉर्डर वाले इलाकों में वन विभाग की मोबाइल टीम के लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के बयान पर छात्रों में रोष, कहा- कॉलेज में आकर सुने समस्याएं

वन्यजीव तस्कर और लकड़ी तस्कर बारिश के मौसम का इंतजार करते हैं, जिससे वन विभाग को चकमा देकर जंगलों में वन्यजीव तस्करी की घटनाओं को अंजाम दिया जा सके. साथ ही लकड़ी तस्करी की जा सके, लेकिन वन विभाग मानसून सीजन को लेकर अलर्ट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details