उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा - फैक्ट्री में लगी आग

व्यापारी अंशुल अग्रवाल की प्रिंटेड प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फैक्ट्री नया गांव में स्थित है. इस फैक्ट्री में बैग और झोले बनाने का काम किया जाता है. देर शाम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया.

फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

By

Published : Apr 11, 2019, 10:04 PM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भीषण थी कि आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर बामुश्किल से काबू पाया. वहीं, आग लगने कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.

फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

बता दें कि व्यापारी अंशुल अग्रवाल की प्रिंटेड प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फैक्ट्री नया गांव में स्थित है. इस फैक्ट्री में बैग और झोले बनाने का काम किया जाता है. देर शाम फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया. वहीं, घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं से आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर बामुश्किल काबू पाया.

वहीं, आग लगने का का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा. बहरहाल, फैक्ट्री में आग से हुई नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details