उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित हार्डवेयर की दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई. वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

haldwani
हल्द्वानी में हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Sep 30, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 1:55 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल स्थित हार्डवेयर की दुकान में बीती देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा करीब दस लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेज की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

गौर हो कि नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी नाजिम हुसैन की कुसुमखेड़ा ऊंचापुल में हार्डवेयर की दुकान है. बुधवार आठ बजे रात वो दुकान बंद कर घर चला गया. जिसके कुछ घंटे बाद उन्हें लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने दुकान का शटर और दीवार तोड़कर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

पढ़ें-नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग सील, संविदा कर्मचारियों का EPF पंजीकरण नहीं कराने का आरोप

मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग के कारणों का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details