हल्द्वानी:रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी क्षेत्र में अल सुबह एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को तत्काल घटना की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था.
दुकान के स्वामी शेखर राम ने बताया कि रात में वो दुकान बंद कर घर चले गए थे. इस दौरान आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. आनन-फानन में जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.