उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: परचून की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - हल्द्वानी हिंदी समाचार

हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में एक परचून की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया.

haldwani
परचून की दुकान में लगी आग

By

Published : Jan 18, 2021, 1:24 PM IST

हल्द्वानी:रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी क्षेत्र में अल सुबह एक परचून की दुकान में भीषण आग लग गई. घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को तत्काल घटना की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था.

दुकान के स्वामी शेखर राम ने बताया कि रात में वो दुकान बंद कर घर चले गए थे. इस दौरान आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी. आनन-फानन में जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: 'तांडव' विवाद : सरकार ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भेजा समन

वहीं, दमकल कर्मियों का कहना है कि परचून की दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details