हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर स्थित बाजार इंडिया शोरूम में आग लगने से इलाके में अफरा-तरफी मच गई. आग से शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें-अवैध अतिक्रमण पर मसूरी पालिका की कार्रवाई, चार दुकानों को किया ध्वस्त
जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड पर बाजार इंडिया शोरूम है. इसके पास ही शोरूम में सप्लाई के लिए 11 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इसी ट्रांसफार्मर में शुक्रवार शाम को धमाका हुआ और शोरूम का शीशा टूट गया. ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बाजार इंडिया शोरूम के पहली मंजिल पर रखे कपड़ों तक पहुंच गई. जिससे पूरे शोरूम में आग लग गई.