उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बाजार इंडिया शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान - हल्द्वानी आग की घटना

ट्रांसफार्मर में शुक्रवार शाम को धमाका हुआ और शोरूम का शीशा टूट गया. ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बाजार इंडिया शोरूम के पहली मंजिल पर रखे कपड़ों तक पहुंच गई. जिससे पूरे शोरूम में आग लग गई.

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से बाजार इंडिया शोरूम में लगी आग

By

Published : Feb 23, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 11:07 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर स्थित बाजार इंडिया शोरूम में आग लगने से इलाके में अफरा-तरफी मच गई. आग से शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें-अवैध अतिक्रमण पर मसूरी पालिका की कार्रवाई, चार दुकानों को किया ध्वस्त

जानकारी के मुताबिक नैनीताल रोड पर बाजार इंडिया शोरूम है. इसके पास ही शोरूम में सप्लाई के लिए 11 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इसी ट्रांसफार्मर में शुक्रवार शाम को धमाका हुआ और शोरूम का शीशा टूट गया. ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी बाजार इंडिया शोरूम के पहली मंजिल पर रखे कपड़ों तक पहुंच गई. जिससे पूरे शोरूम में आग लग गई.

पढ़ें-रायवाला-ऋषिकेश रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूरों की जान से हो रहा खिलवाड़, श्रम एक्ट को दिखा रहे ठेंगा

शोरूम में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. शोरूम कर्मचारियों ने तत्काल ग्राहकों को शोरूम से बाहर निकाला. कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. शोरूम के कर्मचारियों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू करने लगे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ही ट्रांसफार्मर बदला गया था. तकनीकी खराबी के चलते ट्रांसफॉर्मर में धमाका हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है.

Last Updated : Feb 23, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details