उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पटेल चौक इलाके में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - क्राइम न्यूज

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की जरुरत पड़ी.

बिल्डिंग में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 20, 2019, 8:47 PM IST

हल्द्वानी: पटेल चौक के पास स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से लीक होना बताया जा रहा है.

पढ़ें- क्रॉकरी स्टोर में लगी भीषण आग, दो बार हुए धमाकों से डरे लोग, लाखों का माल जलकर खाक

घटना शनिवार शाम चार बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की छत लकड़ी की बनी हुई है. जिस कारण छत वाले हिस्से में आग तेजी के साथ फैल गई थी. आग की चपेट में बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में बना रेस्टोरेंट भी आ गया. समय रहते बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.

पढ़ें- रोहित शेखर तिवारी की मौत: परिजनों से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. आग कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इसी लगाया जा सकता कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियों की जरुरत पड़ी. जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details