रामनगर/डोईवाला: मंगलवार दोपहर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी पर्यटन जोन के बफर एरिया में आग लग गई. आग की सूचना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.
बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी पर्यटन जोन में कल दोपहर बफर जोन में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते जंगल में फैल गई. आग लगने की सूचना आसपास से गुजरने वाले जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट प्रशासन को दी. जिसके बाद आनन-फानन में कॉर्बेट प्रशासन की पूरी टीम ने मौके पर जाकर देर शाम तक आग पर काबू पाया.
कॉर्बेट पार्क के बिजरानी बफर जोन एरिया में लगी आग पढ़ें-उत्तराखंड आयुर्वेद विवि को विवादों से निकालने का 'नायाब' तरीका, बदला जाएगा विश्वविद्यालय का नाम
जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बिजरानी जोन के बफर एरिया में आग लगने की सूचना मिली. जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने कहा जंगलों में बफर एरिया में पशुओं के चारे व लकड़ियां लेने गये ग्रामीणों ने आग लगाई है. उन्होंने कहा हमारे द्वारा लगातार कॉर्बेट पार्क के सेंसिटिव जोन में निगरानी रखी जा रही है. जिसके लिए लगातार ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ हेक्टेयर जंगल में ये आग फैली थी.
डोईवाला में वन महकमा अलर्ट:तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. वहीं आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान के साथ जंगली जानवर आग की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन डोईवाला के थानों वन रेंज में वन विभाग की मुस्तैदी के चलते अभी तक आग लगने की घटना सामने नहीं आई है. थानों वन रेंज के वन अधिकारी एन एल डोभाल ने बताया कि अन्य क्षेत्रों में आग लगने के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही गोष्ठी के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है .