नैनीताल: कोरोना महामारी के चलते पुलिस प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करवाने में सख्ती बरत रहे हैं. इसी क्रम में नैनीताल पहुंची महिला पर्यटक को पुलिस ने जब मास्क ना पहनने पर टोका तो वह भड़क गई और अभद्रता करने लगी. इतना ही नहीं महिला ने हेकड़ी दिखाते हुए कहा कि मेरा भाई आईपीएस है दम है तो मेरा चालान काट कर दिखाओ. जिसके बाद पुलिस ने महिला का चालान काटा.
कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. बावजूद इसके लोग सबक नहीं ले रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं. पुलिस लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दे रही है. वहीं, लोग पुलिस के साथ ही बदसलूकी कर रहे हैं. एक ऐसा ही मामला नैनीताल में देखने को मिला. जब दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंची महिला पर्यटक को पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर टोका तो वह अभद्रता करने लगी. साथ ही पुलिस को हनक दिखाते हुए कहा मेरा भाई दिल्ली में आईपीएस है. अगर दम है तो मेरा चालान करो. जिसके बाद पुलिस ने मास्क न पहनने पर 200 रुपए का चालान काटा और महिला को हिदायत देकर छोड़ दिया.