उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला टीचर प्रेमी के साथ कमरे में कर रही थी आशिकी, अचानक आ धमका पति तो प्रेमी ने धुन डाला - हल्द्वानी अपराध समाचार

हल्द्वानी में एक शिक्षिका को उसके पति ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया. पति ने इसका विरोध किया तो प्रेमी ने उसकी धुनाई कर दी. पिटा पति कोतवाली पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई. इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

haldwani crime news
हल्द्वानी अपराध समाचार

By

Published : Mar 23, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 2:21 PM IST

हल्द्वानी: शहर के रामपुर रोड इलाके में पति पत्नी और वो का मामला सामने आया है. शिक्षिका पत्नी को कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए पति ने रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर क्या प्रेमी और पत्नी आग बबूला हो गए. दोनों ने उल्टा पति की ही जमकर धुनाई कर दी. पीड़ित पति कोतवाली पहुंचा. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रेमी के साथ पकड़ी गई शिक्षिका: बताया जा रहा है कि रामपुर रोड की रहने वाली एक शिक्षिका नैनीताल के रामगढ़ स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाती है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका छुट्टी में हल्द्वानी अपने आवास आई थी. यहां प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए पति ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पति प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. घर से किसी को प्लॉट दिखाने बाहर गया था. पति के घर से बाहर जाते ही शिक्षिका ने अपने प्रेमी को कमरे में बुला लिया.

शिक्षिका और प्रेमी पर पति को पीटने का आरोप: जब पति किसी को प्लॉट दिखा कर घर लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद था. पति काफी देर तक पत्नी से दरवाजा खोलने को कहता रहा. पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर दरवाजा पीटने के बाद जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो पति के होश उड़ गए. कमरे के अंदर पास के ही रहने वाला एक युवक और शिक्षिका बाहर निकले. पति ने पूछताछ की तो शिक्षिका का प्रेमी आग बबूला हो गया. फिर क्या था शिक्षिका और उसके प्रेमी ने पति की जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें: Kulveer Murder Case: प्यार में रोड़ा बना तो बहन ने भाई का करवाया कत्ल, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार

पत्नी के प्रेमी से पिटे पति ने मुकदमा दर्ज कराया: लुटा पिटा पति हल्द्वानी कोतवाली पहुंचा. अपने साथ हुई घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना आसपास में चर्चा का विषय बनी हुई है. पति का कहना है कि उसको पहले से ही शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध है. उसने रंगे हाथों पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details