उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Domestic Violence: महिला पुलिसकर्मी ने कांस्टेबल पति पर लगाया जहर देने का आरोप, पैरालाइज्ड हुई - Domestic Violence

हल्द्वानी में महिला पुलिसकर्मी ने अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिलाकर्मी ने जहर देकर मारने की कोशिश करने का आरोप अपने पति और ससुरालियों पर लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 9:51 AM IST

हल्द्वानी: महिला पुलिसकर्मी ने अपने कांस्टेबल पति और ससुरालियों पर जहर देकर मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल और सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि जहर देने से वो पैरालाइज की शिकार हो गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति के अन्य महिला से अवैध संबंध हैं.

पति का चल रहा प्रेम प्रसंग:शहर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही विभाग में तैनात कांस्टेबल पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके पति ने किसी अन्य महिला के चक्कर में उसको और उसको बच्चे को जहर देकर मारने की कोशिश की. ऐसे में जान का खतरा बना हुआ है. कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2010 में हुआ था. आरोप है कि 2015 में ससुरालियों की मारपीट के कारण उनका गर्भपात हो गया. इसकी शिकायत उसने काठगोदाम थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन आपस में समझौते के बाद कुछ समय सब कुछ ठीक रहा और दो बच्चे भी पैदा हुए. महिला ने कांस्टेबल पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
पढ़ें-Haridwar Molestation: युवती को छेड़ने पर बवाल, आरोपी को पीटकर स्कूटी छीनी, 100 लोगों पर मुकदमा

जहर देने से हुई पैरालाइज:जिसके चलते पति और ससुराल वाले उसको प्रताड़ित कर रहे हैं. आरोप है कि पति ने खाने में जहर मिलाकर उसे और बच्चों को मारने का प्रयास किया. जहर के असर से वह पैरालाइज हो गई हैं. शनिवार रात सिपाही पति और ससुर ने उसको और उसकी बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद वो अपना इलाज करा रही है.

महिला का आरोप है कि पति ने उसका सामान भी घर से बाहर फेंक कर उसको निकाल दिया. पूरे मामले में महिला सिपाही ने काठगोदाम थाने में पति और सास ससुर के खिलाफ जान से मारने का प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि महिला की तहरीर पर सिपाही और उसके सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details