उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह क्लेश में पिता ने सोते बेटे पर किया कुल्हाड़ी से वार, हालत गंभीर - father attacked son

कालाढूंगी के चकलुवा के विदरामपुर (Chakluva Vidrampur Village) में पिता ने मामूली कहासुनी में सोए बेटे पर कुल्हाड़ी से अटैक कर दिया. हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

kaladhungi news
मामले की जांच कर रही पुलिस.

By

Published : Jun 25, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 12:27 PM IST

कालाढूंगी: चकलुवा के विदरामपुर (Chakluva Vidrampur Village) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से प्रहार (father attacked son) कर दिया, जिसमें बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार चकलुवा के विदरामपुर निवासी नरेंद्र प्रसाद ने घर में सो रहे अपने पुत्र अनिल प्रसाद पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के निर्देशन में उप निरीक्षक कमित जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी नरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया.

बेटे पर किया कुल्हाड़ी से वार

पढ़ें-बैंक मैनेजर पर फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, जान से मारने का था प्लान

कालाढूंगी थानाध्यक्ष (Kaladhungi Police Station) राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त नरेंद्र प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मलख राम नशे का आदी था और मामूली गृह क्लेश के चलते उसने अपने ही बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी नरेंद्र प्रसाद के खिलाफ 504/506 धारा के तहत मुकदमा कर लिया है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई चल रही है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details