उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP सांसद के बयान को बलराज पासी ने बताया निंदनीय, कहा- दिल्ली देश में है, देश में दिल्ली नहीं - Nainital Former MP Bajraj Passi

नैनीताल के पूर्व सांसद बजराज पासी गदरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ा है.

EX MP Balraj Pasi
पूर्व सांसद बलराज पासी ने दिया बड़ा बयान

By

Published : Feb 13, 2020, 2:23 PM IST

गदरपुर: क्षेत्र के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सांसद बलराज पासी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि दिल्ली देश में है, दिल्ली में देश नहीं है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा जीत को हिंदुस्तान की जीत और पाकिस्तान की हार बताया था.

AAP सांसद के बयान को बलराज पासी ने बताया निंदनीय.

वहीं, गदरपुर पहुंचे नैनीताल के पूर्व सांसद बलराज पासी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान को घमंड से भरा हुआ बताया है. पासी ने कहा कि दिल्ली देश में है, दिल्ली में देश नहीं है और ये एक छोटा सा राज्य है.

ये भी पढ़ें:वन विभाग ने बरामद की सागौन की लकड़ी, कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप

पूर्व सांसद पासी ने आम आदमी पार्टी के सांसद का बयान को निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार के कारणों की समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत पिछली बार से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details