उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी-लालकुआं रेलवे स्टेशन से जल्द हटेगा अतिक्रमण, DRM ने किया निरीक्षण - DRM Ashutosh Pant

डीआरएम इज्जत नगर मंडल आशुतोष पंत ने गुरुवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विस्तारीकरण कार्य में तेजी लाने की बात कही.

Railway Station Encroachment
Railway Station Encroachment

By

Published : Jul 15, 2021, 1:34 PM IST

हल्द्वानी:रेल प्रबंधक इज्जत नगर मंडल आशुतोष पंत गुरुवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रेलवे स्टेशन विस्तारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार से सहयोग मांगा है.

उन्होंने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन की पिट लाइन का विस्तारीकरण किया जाना है, जिसके लिए नगीना कॉलोनी में रेलवे अतिक्रमणकारियों को हटाया जाना है. इस संबंध में जिला प्रशासन से वार्ता की जा रही है. पंत ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ही अतिक्रमण को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेलवे को अपनी भूमि का अधिग्रहण करने का अधिकार है. जब तक रेलवे को आवश्यकता नहीं थी, लोगों ने इसका प्रयोग किया. अब रेलवे को जरूरत है, ऐसे में अतिक्रमण खाली कराया जाएगा.

जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण- डीआरएम रेलवे

पढ़ें- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को मिला सेना का P55 टैंक, बढ़ाएगा शान

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का भी विस्तारीकरण किया जाना है लेकिन वहां पर अतिक्रमण का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. कोरोना के चलते इसमें थोड़ी देरी हो रही है. कोर्ट में रेलवे द्वारा मजबूती से पैरवी की जा रही है. न्यायालय के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details