हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी शहर की सड़कें इन दिनों अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. पुलिस प्रशासन सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का काम तो करती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर से अतिक्रमणकारी सड़कों पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें सजा देते हैं. जिसका नतीजा शहर के सड़कें धीरे-धीरे राहगीरों के लिए छोटी पड़ रही हैं. यहां तक की अतिक्रमण के चलते हैं सड़कों से निकलने वाले छोटे वाहन सड़कों पर रेंग-रेंग कर चलते हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.
बाजार हो या शहर के मुख्य चौराहे हर जगह आपको अतिक्रमण दिखाई देगा, यहां तक कि फुटपाथ पर भी दुकानें सज रही है. शहर के मुख्य चौराहे कालाढूंगी चौराहा, सिंधी चौराहा, और पटेल चौक पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण देखने को मिलता है. जहां दुकानदार और रेडी,ठेले वाले अपने दुकानों को सड़क पर सजा कर कारोबार कर रहे हैं. यही हाल शहर के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बड़ा अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. सड़क के दोनों और दुकानें सजा कर लोगों ने कब्जा कर रखा है. जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है.