रामनगर: तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाला फाटो पर्यटन ज़ोन इन दिनों सुर्खियों में है. इसका कारण है वहां पर पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने वाले जिप्सी कारोबारियों ने गेट पर तैनात वन कर्मियों पर परमिटों में धांधली एवं अनियमितता का आरोप लगाया है. जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि फाटो पर्यटन गेट पर तैनात वन कर्मी जिप्सी कारोबारियों के साथ अभद्रता करते हैं. साथ ही परमिटों में धांधली की जा रही है. पैसे लेकर अतिरिक्त गाड़ियों को जोन में प्रवेश दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों को भी सपोर्ट नहीं किया जा रहा है.
फाटो पर्यटन जोन के कर्मचारियों पर परमिटों में धांधली का आरोप, जिप्सी चालकों ने कहा- बदतमीजी भी करते हैं - कॉर्बट पार्क समाचार
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले फाटो पर्यटन जोन में जिप्सी चालकों और कारोबारियों ने गेट पर तैनात वनकर्मियों पर परमिटों में धांधली का आरोप लगाया है. इन लोगों ने जांच की मांग करते हुए ऐसे कर्मचारियों को हटाने की मांग की है.
धांधली करने वाले अफसरों को हटाने की मांग: प्रेम सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि गेट पर तैनात वो अधिकारी हैं परमिटों में धांधली के साथ ही अपनी मनमानी कर रहे हैं, उनको वहां से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि इस गेट से 50 जिप्सियां सुबह की पाली में पर्यटकों को लेकर जाती हैं. 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाती हैं. लेकिन इस ज़ोन में 50 से भी ज्यादा जिप्सियों को पैसे लेकर प्रवेश दिया जा रहा है. प्रेम सिंह ने कहा कि हम ये अनिमिताएं बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: बाघों को शिकारियों के जाल से बचाने के लिए कॉर्बेट पार्क में बढ़ी सुरक्षा, यूपी बॉर्डर पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग
डीएफओ ने क्या कहा? इसको लेकर कारोबारियों ने डीएफओ तराई पश्चिमी प्रकाश आर्या को ज्ञापन सौंपा. वहीं इस मामले में तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने कहा कि इस वक़्त छुटियों की वजह से काफी भीड़ है. उन्होंने कहा अगर ऐसा मामला है तो इसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.