रामनगर: शनिवार को मालधन के कुछ लोग एक शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पुलिस के साथ राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Government Joint Hospital of Ramnagar) पहुंचे. देर शाम तक पोस्टमॉर्टम (Employees refused to do post mortem) ना होने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम ड्यूटी में तैनात सफाई कर्मियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्होंने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया.
मामले में भाजपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश दफोटी ने चिकित्सालय की व्यवस्था पर रोष जताया. उन्होंने कहा जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा वह इस मामले में वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे.