उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: हाथी ने गांव में मचाया जमकर उत्पात, ग्रामीणों में आक्रोश - forest department ramnagar

टेड़ा गांव में अंधेरा होते ही हाथी उत्पात मचना शुरू कर देता है. वहीं, ग्रामीणों ने पूर्व में भी वन विभाग को इसकी सूचना दी थी लेकिन, इस मामले में वनाधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

elephant
हाथी

By

Published : Jan 24, 2020, 6:58 PM IST

रामनगर:टेड़ा गांव में देर रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं, इस दौरान हाथी ने एक झोपड़ी को भी तहस नहस कर दिया. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले में विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.

हाथी ने गांव में मचाया उत्पात.

बीते कई महीनों से टेड़ा गांव में आए दिन जंगली हाथी का उत्पात जारी है. अंधेरा होते ही हाथी गांव में धमक जाता है. ग्रामीणों ने पूर्व में भी वन विभाग को सूचना दी थी पर विभाग ने कोई भी कारवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ काफी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें:नकदी से जूझता बैंकिंग सेक्टर चिंताओं से घिरा, क्या आम बजट से मिलेगी राहत

वहीं, इस मामले में ग्रामीण नरेंद्र शर्मा का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों को इस मामले से अवगत करवा दिया गया था फिर भी कोई वनकर्मी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. ऐसे में शायद वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. उधर, वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा इलाके में लगातार गश्त की जा रही है. जो हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details