उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिम कॉर्बेट में जल्द शुरू होगी हाथी सफारी, वन मंत्री ने कहा- प्रयास जारी

जल्द ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी सफारी दोबारा शुरू हो सकती है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कॉर्बेट में हाथी सफारी के लिए विधिक राय ली जा रही है.

Corbett National Park Elephant Safari
कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी सफारी.

By

Published : Dec 27, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 3:00 PM IST

रामनगर:अब जल्द ही पर्यटक कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी का आनंद उठा पाएंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कॉर्बेट में हाथी सफारी के लिए विधिक राय ली जा रही है. हाथी सफारी को हम बहुत जल्द शुरू करेंगे और इसका हम पूरा अध्ययन करा रहे हैं. बता दें कि वर्ष 2017 में ढिकाला में हथनियों पर एक जंगली तस्कर ने हमला कर दिया था, इसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कॉर्बेट प्रशासन ने कुछ समय के लिए ढिकाला जोन में हाथी सफारी बंद करने का फैसला लिया था.

वहीं उसी वक्त किसी एनजीओ ने हाथी सफारी पर हाईकोर्ट में आपत्ति डाल दी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध लगा दिया था. हाथी सफारी को कॉर्बेट पार्क में बंद हुए 3 वर्षों से ज्यादा का समय हो चुका है, तब से हाथी सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने की मांग भी उठती आ रही है. वहीं हाथी सफारी बंद होने से कॉर्बेट प्रशासन को हर माह लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द शुरू होगा हाथी सफारी.

यह भी पढे़ं-कुमाऊं मंडल के 23 आयुर्वेदिक अस्पतालों में चलेंगी योग की कक्षाएं

वहीं हाथियों का पालन पोषण करने वाले व्यवसायी नसीमुद्दीन का कहना है कि हाथी सफारी बंद होने से वे काफी परेशान हैं. उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है. अगर हाथी सफारी खुलती है तो उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Last Updated : Dec 27, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details