उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: हथिनी लक्ष्मी की बिगड़ी तबीयत, इलाज के बाद भी नहीं आया सुधार - पैर में इन्फेक्शन

रामनगर वन प्रभाग में लक्ष्मी नाम की निजी हाथिनी की तबीयत फिर बिगड़ गई है. पैर में इन्फेक्शन होने के कारण हाथिनी चल-फिर नहीं पा रही है. वन विभाग द्वारा हाथिनी का इलाज करवाया जा रहा है.

हथिनी लक्ष्मी की तबीयत फिर बिगड़ी

By

Published : Jul 25, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:29 AM IST

रामनगर:हाइकोर्ट के निर्देश के बाद रामनगर वन प्रभाग में 8 निजी पालतू हाथी रखे गए हैं, जिसमें 55 साल की लक्ष्मी नाम की हथिनी की तबीयत लंबे समय से खराब है. वन विभाग द्वारा हाथिनी को बार-बार खड़े होने में मदद की जा रही है लेकिन इन्फेक्शन होने के कारण टांगों की मांस पेशियां कमजोर पड़ चुकी हैं, जिससे वह खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं.

हथिनी लक्ष्मी की तबीयत फिर बिगड़ी

पढ़ें- ये है उत्तराखंड की हाईटेक CPU, शराबियों के मुंह सूंघकर करती है कार्रवाई

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ बीपी सिंह का कहना है कि एक बार इसका लेजर ट्रीटमेंट हो चुका है, जिससे कुछ समय तक ठीक रही. लेकिन बारिस होने के कारण इन्फेक्शन फिर बढ़ गया. उन्होंने इस संबंध में मथुरा एसओएस के निदेशक से भी बात की है, लेकिन अभी तक एसओएस मथुरा की टीम इसको नहीं ले जा पाई है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details