हल्द्वानी: नैनीताल जिले के रामनगर के अलावा हल्दुचौड़ क्षेत्र में भी इन दिनों हाथियों का आतंक बरकरार है. रामनगर में हाथी ने जहां शनिवार को बस पर अटैक कर एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया, तो वहीं रविवार शाम हाथी एक बार फिर जंगल से निकल गया. जंगल से निकलने के बाद हाथी हाईवे को पार करते हुए बच्चीधर्मा गांव में घुस गया.
हाथी ने गांव के खेतों में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों ने बमुश्किल हाथी को भगाया. ऐसे में लोगों को जानमाल का डर सता रहा है. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने हो हल्ला कर किसी तरह से हाथी को गांव से भगाया. जिसके बाद हाथी हाईवे और रेलवे लाइन की झाड़ियों में छुप गया. आखिरकार वन विभाग को बेरंग वापस लौटना पड़ा.