उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: दो मजदूरों पर हाथी ने किया हमला, दहशत में ग्रामीण - कालाढूंगी हिंदी समाचार

मंगलवार को काम पर जा रहे दो मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
दो मजदूरों पर हाथी ने किया हमला

By

Published : Nov 26, 2019, 11:46 PM IST

कालाढूंगी:रामनगर के झिरना रेंज में खरा गेट के पास दो मजदूरों पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ग्रामीणों ने हादसे की सूचना वन विभाग को दी. जहां विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई. वहीं, डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया.

बता दें कि रामनगर के मालधन निवासी अमरजीत और बलविंदर सिंह दोनों पेशे से मजदूर हैं. वहीं, दोनों मजदूर रोज की तरह एक साथ अपने काम पर जा रहे थे. तभी झाड़ियों में छुपे हाथी ने दोनों मजदूरों पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, हाथी के हमले से दोनों मजदूरों को गंभीर चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से इलाके में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है.

दो मजदूरों पर हाथी ने किया हमला

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के दौरान पहाड़ी इलाकों में नहीं होगी राशन की किल्लत, भेजा जा रहा तीन महीने का स्टॉक

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से इलाके में हाथियों का झुंड दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा इस घटना से वन विभाग को अवगत करा दिया गया है. जिसके बाद विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृति ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details