हल्द्वानी:रक्षा जैव ऊर्जा अनुसंधान केंद्र यानी डीआरडीओ रिसर्च के क्षेत्र में कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. इसी के तहत डीआरडीओ रिसर्च सेंटर गोरापड़ाव हल्द्वानी ने रिसर्च में एक और तकनीकी हासिल की है. कूड़ा-कचरा और बायोमेडिकल वेस्ट के साथ-साथ उत्तराखंड के जंगलों में मिलने वाले चीड़ के पिरूल से बिजली और बायोगैस तैयार किया है, जो भविष्य में ऊर्जा के क्षेत्र में कारगार साबित होगा.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि पिरूल से उत्पाद तैयार करने के लिए वन विभाग ग्रामीणों से दो रुपया किलो पिरूल खरीद रहा है. डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने बायोमास गैसिफिकेशन प्लांट फॉर ट्रेड पाइन नीडल्स इजाद किया है. इस मशीन से 10 से 15 किलो सूखे पिरूल की मदद से 10 किलोवाट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है.
इसके अलावा प्लाज्मा आधारित गैसीकरण प्रणाली के तहत कचरा, प्लास्टिक, रबर आदि अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण के लिए प्लाज्मा गैसीफिकेशन संयंत्र स्थापित किया गया है. इस मशीन से एक घंटे में 25 किलो कूड़े को 95 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. इस इकोफ्रेंडली मशीन से खतरनाक कूड़े, नॉन रिसाइकिलेबल वेस्ट, मेडिकल वेस्ट आदि को प्लाज्मा आधारित गैसीकरण से राख में तब्दील किया जा सकता है.