उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल यात्री ध्यान दें: काठगोदाम और लालकुआं से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कुछ का समय बदला, पढ़ें पूरी खबर - रेलवे समाचार

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने रेल सेवा में कुछ बदलाव किया है. कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों के दिन और स्टेशन को बदला गया है. लालकुआं काशीपुर रेलखंड के बाजपुर इलाके में आई तकनीकी दिक्कत को दूर करने के लिए काम चल रहा है. इस कारण रेलवे ने ये बदलाव किया है.

Rail News
रेल समाचार

By

Published : Oct 12, 2022, 9:45 AM IST

हल्द्वानी: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल अंतर्गत लालकुआं काशीपुर रेलखंड के बाजपुर हेमपुर इस्माइल के मध्य रेलवे ब्रिज नंबर 104 किलोमीटर संख्या 48/7,49/0 के पिलर संख्या 7 में आई तकनीकी कमी को दूर करने के लिए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों का टर्मिनेशन और ओरिजिनेट किया गया है. इसके तहत रेलवे ने 05383 तथा 05384 लालकुआं काशीपुर लालकुआं पैसेंजर ट्रेन को 12 अक्टूबर तथा 05363 तथा 05364 काठगोदाम मुरादाबाद काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन को भी 12 अक्टूबर को कैंसिल कर दिया है.

इसके साथ ही 05335 तथा 05336 काशीपुर कासगंज काशीपुर को शॉर्ट टर्मिनेट तथा ओरिजनेट बाजपुर से किया गया है. इसके अलावा 05351 तथा 05352 बरेली सिटी काशीपुर बरेली सिटी डेमू 12 अक्टूबर को शॉर्ट टर्मिनेट तथा ओरिजनेट बाजपुर की जाएगी. साथ ही आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस 15055 ट्रेन भी अब बाजपुर तक जाएगी. 15056 तथा 15055 रामनगर आगरा फोर्ट बाजपुर में शॉर्ट टर्मिनेट 13 अक्टूबर को की जाएगी. इसके अलावा 15060 आनंद विहार लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन भी काशीपुर में शार्ट टर्मिनेट 13 अक्टूबर को की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौला नदी की चपेट में आई इलेक्ट्रिक ट्रेन लाइन, रेल यातायात प्रभावित

रेलवे ने 15059 लालकुआं आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन डायवर्जन करते हुए लालकुआं बाया रामपुर मुरादाबाद होते आनंद विहार जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने ये सूचना जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details