रामनगर:नैनीताल जिले में एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मामले में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया.
रविवार को रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी है. घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गर्जिया क्षेत्र में नरभक्षी बाघ को लेकर जागरूक अभियान चला रही थी. इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भागने की फिराक में था.