रामनगर:पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नमामि गंगे (Namami Gange Programme) के तहत नदी उत्सव 2021 (Nadi Utsav 2021) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार जगमोहन गुप्ता ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को नदियों की स्वच्छता सफाई व संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में जागरूक किया.
जगमोहन गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 26 अगस्त को अपने मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) में नदी उत्सव मनाने का आह्वान किया था. इसलिए आज यहां नदी उत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से बहने वाली रामगंगा नदी की ड्रोन के जरिए मैपिंग की जा रही है. यह मैपिंग नमामि गंगा के तहत जर्मनी की संस्था जीआईजेड द्वारा की जा रही है. इससे यह पता लगेगा कि गढ़वाल में और कितने स्रोत हैं, जो इस नदी में समाहित हो रहे हैं और उनमें कितना पानी है.