उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रेन में गंदगी देख भड़के डीआरएम, कर्मियों को लगाई जमकर फटकार - हल्द्वानी समाचार

डीआरएम ने टॉयलेट में गंदगी और जगह-जगह पान और गुटखे के पीक देख भड़क उठे. साथ ही उन्होंने इस मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने विभाग को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

डीआरएम ने सफाई का निरीक्षण किया

By

Published : Aug 28, 2019, 3:53 PM IST

हल्द्वानीः पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम दिनेश कुमार सिंह बुधवार को कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन में मौजूद व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान वे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भी जा पहुंचे. जहां टॉयलेट में गंदगी देख वह भड़क उठे और मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

डीआरएम ने सफाई का निरीक्षण किया.

बता दें कि बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह रेलवे स्टेशन लालकुआं का निरीक्षण और विस्तारीकरण का जायजा लिया. इस दौरान स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों के टॉयलेट का सफाई का निरीक्षण किया. वहीं, टॉयलेट में गंदगी और जगह-जगह पान और गुटखे के पीक देखकर वह भड़क उठे. जिसकेक बाद उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने विभाग को नोटिस जारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि लालकुआं स्टेशन की भव्य बिल्डिंग का निर्माण जल्द किया जाएगा. जिससे लालकुआं स्टेशन सबसे सुंदर दिखाई देगा. बिल्डिंग का टेंडर भी हो गया है. जिसका जल्द निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्टेशन पर बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details